अपराधियों के खिलाफ देवास पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित

देवास। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने बागली थाना देवास के अपराध क्रमांक 166/2018 धारा 302,307,323, 294, 147, 148, 149 भादवि एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में फरार आरोपीगण महेश पिता राजाराम जाति कोरकू एवं दिनेश पिता राजाराम जाति कोरकू निवासीगण ग्राम बारोनिया जिला देवास पर पांच पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। अपराध क्र 217/2018 धारा 376(2) एन, 506 भादवि एवं 3/4,5एल/6 पास्को एक्ट में फरार आरोपी उमेश पिता धनसिंह कोरकू निवासी ग्राम उटपडाव जिला हदरा पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
थाना पीपलरावा जिला देवास के अपराध क्रमांक 53/2019 धारा 147,148,149,365,364,307 भादवि के प्रकरण में खूंखार अपराधी माखनसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर निवासी समसखेडी थाना पीपलरावा जिला देवास की गिरफतारी हेतु पूर्व में 5 हजार रूपये की नकद घोषणा की थी जिसें निस्त करते हुए उसे गिरफतार करवाने वाले को 10 हजार रूपये नकद देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपियों को पकडवाने वाले को उक्त इनाम दिये जाएंगे। सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply