देवास: प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्चदेवास की शैक्षणिक सत्र 2018-19 में एम.बी.ए.,बी.बी.ए, बी.सी.ए तथा बी. कॉम संकायों में अध्ययन कर रहे लगभग 80% विद्यार्थियों को संस्थानगत प्लेसमेंट के माध्यम से देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ है।
जिन कंपनियों ने छात्रों का चयन संस्थागत प्लेसमेंट के द्वारा किया है उसमें टी.सी.एस, केप जैमिनी, विप्रो, एच, आर. जॉनसन,सेम्सुंग इण्डिया इलेक्ट्रोनिक्स, नियो हायड्रोलिक, मंगला इंजीनियरिंग, इंडसइंड बैंक, विपि सोया,प्रेस्टीज फ़ूड, इत्यादि प्रमुख हैं।
प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित हुए सभी छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के साथ साथउन सभी शिक्षकों को दिया है जिसके माध्यम से उनके तार्किक व विषय परक ज्ञान में अभिवृधि हुई। संस्था निदेशक डॉ. अमिताभ जोशी ने रोजगार हेतु चयनित हुए सभी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी आशीष यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्थानके विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठयक्रमों में अध्ययनकर रहे छात्रों के कैंपस सिलेक्शन में उनके द्वारा पूर्व में की गई इंटर्नशिप के साथ-साथ संस्थान में सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अभिप्रेरण तथा तत्कालीन गतिविधियों पर आधारित व्याख्यान मालाएं का विशेषयोगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान के उपरोक्त पाठ्यक्रमों मेंअध्ययन कर रहे शेष छात्रों ने कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया में भाग नहीं लेकर अपनी आगे के पढ़ाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है।