देवास शहर का एक मात्र CBSE गर्ल्स स्कूल, ज्ञान सागर गर्ल्स इंटरनेशनल सन् 2015 से बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य निर्माण करता आ रहा है। सत्र 2018 – 19 में स्कूल पहली बार CBSE दसवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुआ जिसका परिणाम शत-प्रतिशत रहा। खुशी सिंह ने विद्यालय का यश बढ़ाते हुए 94.6 % अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बुशरा खान (86.2%), हर्षिता राय (81.6%), कृति राठौर (81%), सलोनी पांचाल (81%) , ग्रीष्मा गुप्ता (80.6%) ने शाला का गौरव बढ़ाया।
इस वर्ष हमारा विद्यालय उन्नति करते हुए 11वीं में PCM, PCB , commerce की पहली बैच 24.6.2019 से प्रारंभ करने जा रहा है। विद्यालय में अनुभवी एवं योग्य शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया जाता है।