रोटरी क्लब देवास ने किया वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान

देवास । बसेरा वृद्धाश्रम में रोटरी क्लब देवास द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्टॉप एनसीडी कार्यक्रम के तहत सभी बुजुर्गों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई । क्लब के डॉक्टर सुरेश शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र कुशवाह, डॉक्टर नवीन कानूनगो ने अपनी सेवाएं प्रदान की । वहीं अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर एक गरिमामय कार्यक्रम में सभी बुजुर्गों का शाल, श्रीफल, माला तथा मिठाइयों से अभिनंदन किया। उक्त कार्यक्रम हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक मनोज चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैने व्यक्तिगत रूप से रोटरी के कार्यों को देख रखा है एवं इसके अंतिम व्यक्ति तक सेवा करने की भावनाओं को समझा है इसलिए मैं रोटरी से प्रभावित हूं साथ ही कहा कि इस वृद्ध आश्रम के निर्माण के समय मेरे पिता नारायण सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष थे उन्होने बहुत सक्रियता से कार्य किया था। मैं इस आश्रम के लिए कुछ कर पाया तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी । रोटरी के पूर्व मंडल महासचिव नवीन नाहर ने आश्रम में लगातार की जाने वाली गतिविधियों एवं अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
रोट्रेक्ट अध्यक्ष शुभम शर्मा ने भी अपने विचार रखे । कई बुजुर्गों ने इस सम्मान से अभिभूत होकर अपने विचार रखें तथा रोटरी एवं विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रोटेरियन समरजीत सिंह जाधव, भारत विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर पंडित ने की तथा आभार बसेरा के व्यवस्थापक दिनेश चौधरी ने माना। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply