अभाविप ने हैदराबाद में हुई बलात्कार की घटना का किया विरोध प्रदर्शन

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को स्थानीय लीड शासकीय कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हैदराबाद में 27 वर्षीय पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ हुए सामुहिक बलात्कार एवं हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज इकाई अध्यक्ष हर्षित खत्री एवं मंत्री राज यादव ने बताया जिस प्रकार हैदराबाद में हुई घटना ने सभी देशवासियो को झकझोर कर रख दिया है। वैसे ही डॉ. का काम ही जनसेवा करना था, परंतु ऐसी युवतिया जो हमारे देश का मान-सम्मान है। उनके साथ इस तरह का कृत्य सरेआम भारतीय कानून व्यवस्था के मुह पर नंगा तमाचा है और यह आज की नही बल्कि ऐसे ही ना जाने कितने बलात्कार दिन-प्रतिदिन हमारे देश के हर वर्ग में हो रहे है।
जिस तरह जो इन दरिंदो द्वारा युवतियो की हत्या की जा रही है, उन्हे भी मृत्यु दण्ड होना चाहिए। आज के समय में ऐसे कृत्यो की सरेआम फांसी से बड़कर कोई सजा नही है। यदि हम अब भी खामोश रहे तो सर्कस के एक किरदार की भांति हमारी भी स्थिति विश्व पटल पर बन जाएगी। अभाविप ने प्रदर्शन कर मांग की है कि ऐसे दरिंदो को सामुहिक मृत्युदण्ड जल्द से जल्द दिया जाए। अन्यथा अभाविप द्वारा देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply