अविनाश कोर को सर्वश्रेष्ठ आर्ट महिला कलाकार 2019 सम्मान

देवास। आर्ट कलाकार श्रीमती अविनाश कोर को 29 नवम्बर को बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी की और से झांसी में मुख्य अतिथि प्रो. जेवी वैश्यम्पायन के हाथो महिला आर्ट कलाकार 2019 से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया। बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी एवं राजकीय संग्रहालय झांसी की और से आयोजित द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी में भारत के 17 शहरों से 80 कलाकृतिया शामिल की गई थी, जिसमे देवास शहर से शामिल अविनाश कोर की कलाकृति का सर्वश्रेष्ठ कलाकृति के रूप में चयन हुवा।यह जानकारी परमजीतसिंह (गुरुजी) ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply