देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर का 10वां वार्षिक महोत्सव 7 दिसम्बर को मनाया जाएगा। खाटू श्याम मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओमप्रकाश बंसल ने बताया कि महोत्सव में सुबह 8.30 बजे खेड़ापति मन्दिर से निशान यात्रा निकलेगी, जो सयाजीद्वार, एबी रोड़ से जवाहर नगर होते हुए खाटू श्याम धाम मन्दिर अमृत नगर पहुंचेगी।
निशान यात्रा में 151, निशानों के साथ श्याम प्रेमी सम्लित होंगे। रात 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। बाबा को 56, भोग लगेगा। खाटू जी का मनमोहक सृंगार केसर, चन्दन व फूलो से होगा। पवित्र ज्योत प्रज्वलित होगी। गायक आकाश अग्रवाल व सचिन चेतन गुप्ता भोपाल श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे।