कैलादेवी मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस पर 2 करोड 51 हजार रामनाम बैंक की स्थापना

भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों ने समा बांधा
देवास। सेठ मिश्रीलाल नगर स्थापित सिद्धपीठ माँ कैलादेवी मंदिर के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर देवास में पहली बार 2 करोड 51 हजार राम नाम बैंक की स्थापना कैलादेवी मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित मंशापूरण वीर सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रतिष्ठित मंशापूरण वीर सिद्ध हनुमान मंदिर में श्री 1008 जगतगुरू स्वामी रामदयाल जी महाराज एवं महामण्डलेश्वर डॉ. चेतना स्वामी अखण्ड धाम इंदौर के मुख्य आतिथ्य में वैदिक पद्धति से अभिषेक पूजन के साथ हुई।
मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक मन्नुलाल गर्ग ने इस आयोजन को अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ आयोजन कहते हुए बताया कि मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की अपार आस्था का प्रतीक हैै रामनाम बैक जहां प्रतिदिन सैकड़ों दर्शनार्थी एक पर्ची में 108 राम नाम लिखने के बाद दर्शन करते हैं। 2 करोड़ 51 हजार राम नाम की पर्चियां भक्तों के दर्शन के लिए रखी गई जिसमें राम नाम की निरंतर वृद्धि होती रहेगी।
मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस 1 दिसम्बर को दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रात्रि में भारत के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । मनमोहक झांकी के साथ भजन संध्या मे समां बाधा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मंदिर समिति संयोजक रायसिंह सेंधव, मनोज राजानी, रमण शर्मा, रामेश्वर जलोदिया, ट्रस्ट अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, योगेश बिंदल, हरीश अग्रवाल, दीपक गर्ग, चेतन उपाध्याय, गणेशीलाल सिंघल, रामद्वारा देवास के रामजी राम, सुभाष गर्ग, मोहन श्रीवास्तव, जयेश गर्ग, हितेश गर्ग सहित बड़ी संंख्या में समिति के सदस्य एवं महिला पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार मन्नुलाल गर्ग ने व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply