युगल गीतमाला का संगीतमय आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर में

देवास। शहर के गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप द्वारा 8 दिसंबर को युगल गीतमाला का संगीतमय कार्यक्रम स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप के उदय टाकलकर ने बताया कि शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित प्रोग्राम किये जाते है।
इसी कड़ी में आमजन हेतु एक संगीतमय कार्यक्रम रात के हमसफऱ नाम से आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप ने रसिक श्रोताओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply