देवास। राज्य विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर शनिवार को शहर मे नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई है। नगर निगम द्वारा शहर के भूमि, भवन, भूस्वामियो के संपत्तियो पर बकाया संपत्तिकर एवं बकाया जलकर पर लगने वाले सरचार्ज में छूट प्रदान की जावेगी। समस्त बकाया करदाताओ को बिल जारी किये जा चुके है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने अनूरोध किया है कि नेशनल लोक अदालत मे शहर के नागरिक अपने निगम संबंधि करो को जमा करा कर मिलने वाली छूट का लाभ उठावें तथा शहर विकास मे सहभागी बनें।
आयुक्त ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के दिवस निगम के नवीन कार्यालय मे संपत्तिकर, जलकर जिसमे संपत्तिकर के 12 तथा जलकर के 10 एवं लायसेंस फीस के 2 एवं दुकान किराये का 1 अतिरिक्त काउंटर तथा न्यायालय परिसर मे संपत्तिकर के 10 तथा जलकर के 6 अतिरिक्त काउंटर चालू रहेंगे। लोक अदालत के दिन निगम कार्यालय मे प्रात: 8.30 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा न्यायालय परिसर मे प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक काउंटर खुले रहेगें। निगम द्वारा करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उपभोक्ताओ के संपत्तिकर, जलकर जमा करने मे कठिनाई मे समस्या हेतु निराकरण का सूचना काउंटर तथा करदाताओ कीेे बैठक व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।