देवास। जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठवीं जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में 105 खिलाडियों ने भागेदारी की। उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष अबरार एहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 15 दिसम्बर को भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल के संचालक प्रयास गौतम, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख, सांईनाथ मेमोरियल स्कूल के संचालक शकील कादरी एवं ब्राइट स्टार हायर सेकंडरी स्कूल के मौखिर अली ने मेडल, ट्राफी प्रदान किए।
प्रतियोगिता में रेफरी जयराव वाघमारे, गौरव पांडे, सौरभ गौतम, हार्दिक काले, रोहित श्रीवास, राघवेन्द्र शर्मा, वैष्णवी गौर्डे, पूजा सेन, वृद्धि खट्टर एवं आमिर शेख थी। कार्यक्रम का संचालन रितेश सूर्यवंशी ने किया एवं आभार शेहरुन्निसा अंसारी ने माना। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दक्ष गोस्वामी, गौतम विश्वकर्मा, पुलकित श्रीवास, रिषभ जायसवाल, साहिल खान, प्रांजल बुडानिया, धैर्य पांडे, नूपुर बुडानिया, हर्ष जायसवाल, अमन रिटोलिया उपस्थित थे।

