देवास/ स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अर्न्तगत शहर के कालोनाईजर एवं बैकं प्रबंधक स्वच्छता कार्यो मे अपनी भागीदारी निभाकर शहर को स्वच्छ रखने मे अपना सहयोग प्रदान करे। जिसके अर्न्तगत शहर के प्रमुख मार्गो पर स्थित डिवाईडरो पर आकर्षक वॉल पेंटिग कर डिवाईडरो पर बडे पौधो का रोपण अपने सहयोग से करें तथा अपनी कालोनी के प्रमुख स्थान तथा गार्डनो मे डस्टबीन लगावें ताकि कालोनी मे स्वच्छता बनी रहे तथा कालोनी मे शौचालय एवं कम्पोस्टिंग गार्वेज भी हो। उक्त बात निगम कार्यालय के बैठक कक्ष मे आयुक्त संजना जैन द्वारा उपस्थित कालोनाईजरो एवं बैकं प्रबंधको को बैठक मे कही गई। आयुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गो मे विकास नगर से बालगढ रोड, एमआर-8 बीमा हास्पिटल रोड एवं शहर के मुख्य मार्गो पर स्थित डिवाईडरो एवं प्रमुख चौराहो पर आकर्षक वॉल पेंटिंग एवं पौधा रोपण कराने, कालोनी मे स्वच्छता का संदेश पेंटींग कार्य कराये जाने हेतु कालोनाईजर सहयोग करें तथा इन क्षेत्रो मे स्थित नालो के आस-पास जाली लगाने एवं रंग रोगन कार्य करने मे सहयोग करें।
जिससे शहर एवं बाहर से आने वाले राहगीरो को तथा कालोनियो के रहवासी प्रेरित होकर शहर को साफ-सुथरा रखने हेतु जागरूक होगें। साथ ही आयुक्त द्वारा बैठक मे उपस्थित बैकं प्रबंधको से कहा कि वे अपनी बैंक की ओर से शहर के प्रमुख चौराहो पर स्वच्छता संदेशो के साथ ही शहर की प्रमुख जगहो पर शौचालयो का निर्माण भी करवा सकते है। जिससे शहर मे आने वाले आम नागरिको को सुविधा होगी। बैंक प्रबंधको द्वारा कहा गया कि नगर निगम द्वारा उन्हें स्वच्छता संबंधी किये जाने वाले कार्यो के स्टीमेंट बनाकर बैंक प्रबंधको को अवगत करावे ताकि शहर की स्वच्छता मे अपना योगदान दे सकें। बैठक मे उपस्थित कालोनाईजरो एवं बैकं प्रबंधको द्वारा स्वच्छता के कार्यो मे हर संभव सहयोग देने हेतु कहा गया।

