देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं द्वारा व्यक्तित्व विकास आयोजन

एक माह के प्रवास पर आई छात्रायें, पूरे जिले में परिवृज्या करेंगी
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राएं पूरे भारत में परिव्रज्या पर निकली है, इसी क्रम में देवास में भी पूरे जिले का मंथन करने के उद्देश्य से शहर के कई स्कूलों में इनका आयोजन किया जा रहा हैं, इसी कड़ी में शहर के हिमालय एकेडमी, केंब्रिज हाई स्कूल, मिडिल स्कूल पुलिस लाइन में इन छात्राओं का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्रा जागृति मयी दाश, अवंतिका पांडे, सत्यांजलि सिंह सोशल इंटरशिप पर आई हैं एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार मे स्नातक कर रही हैं। व्यक्तित्व विकास आयोजन में छात्र-छात्राओं को आत्मबोध – तत्वबोध, परीक्षा, एकाग्रता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित विषयों पर सम्बोधित किया जा रहा हैं साथ ही विद्यार्थियों को अपने दैनिक कार्यों को भी प्रतिदिन लिखित में रखने की सलाह दी जा रही हैं। अपने खान पान को व्यवस्थित रखना और बाजार की खाद्य सामग्री खाने पर अपने को संयमित करने की भी चर्चा कर रही है। शहर के कई स्कूल प्रधान अध्यापको, प्राचार्यों सुरेंद्र राठौर हिमालय एकेडमी, सुरेश मकोड़े होली लाइट, देवीशंकर तिवारी पुलिस लाइन, केंब्रिज स्कूल के महेंद्र जैन ने कहा कि गायत्री परिवार के इन आयोजनों से विद्यार्थियों के जीवन में भी बदलाव निश्चित आयेगा और निरंतर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply