विजय दिवस का आयोजन

देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में 16 दिसम्बर को विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। सर्वप्रथम 1971 के भारत पाक युद्ध मे भारत की विजय एवं बांग्लादेश के उदय से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म कार्यालय सहायक मनीष दुबे एवं प्रो. प्रमोद परिहार के सहयोग से संस्कृति सभागार में दिखाई गयी, जिससे छात्र छात्राओं को विजय दिवस की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। तत्पश्चात राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश मिमरोट ने भारत पाक युद्ध की परिस्थितियों, युद्ध की घटनाओं एवं तत्कालीन अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य से छात्राओं को अवगत कराया तथा हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य एवं अदम्य साहस से प्राप्त विजय की जानाकरिया देकर विजय दिवस के महत्व को बताया। पूजा सिससोदिया, दीक्षा, प्रिया द्विवेदी, रानी मालवीय, दीपिका, सरिता चौहान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. मंजु राजोरिया, प्रो. वर्षा गोलेे, क्रीड़ा अधिकारी नेहा बघेल, रवि भाटी, कमल किशोर एवं छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर एक दौड़ शहीदों के ननाम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीयसेवा योजना प्रभारी डॉ. अनीता भाना ने किया व आभार सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. शर्मिला काटे ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply