सम्मेलन दिनांक २२ दिसम्बर २०१९ को
सम्मेलन स्थल देवास इंदौर रोड स्थित पद्मजा स्कूल देवास
देवास। मध्यप्रदेश श्रीमाल हितैषी संघ का पंद्रहवां सम्मेलन देवास में २२ दिसम्बर २०१९ को देवास इंदौर रोड स्थित पद्मजा स्कूल (खाटू श्याम मंदिर के पास) पर आयोजित है। मध्यप्रदेश श्रीमाल हितैषी संघ के कार्यालय से मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में जहां भी श्रीमाल निवास करते है उन्हें सम्मेलन का निमंत्रण-पत्र डाक से, कोरियर से, व्हाट्सऐप पर प्रसारण कर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
सम्मेलन के प्रमुख अतिथी श्री सुनीलकुमारजी मेहमवाल अध्यक्ष श्रीमाल सभा जयपुर एवं श्री विजयकुमारजी झाड़चूर डायमंड ज्वेलर एवं बिल्डर मुम्बई होंगे।
म.प्र. श्रीमाल हितैषी संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री रामचंद्रजी श्रीमाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। शिक्षा एवं हस्तकला में प्रोत्साहन हेतु विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
सन् १९८१ से स्थािपत मध्यप्रदेश श्रीमाल हितैषी संघ समाज में जाग्रती हेतु २ या ३ वर्ष में श्रीमाल सम्मेलन आयोजित करता है। मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, सारंगपुर, रिंगनोद, रतलाम, नीमच, मंदसौर में सम्मेलन करते हुए पन्द्रहवां श्रीमाल सम्मेलन देवास में देवास के प्रतिनिधी एवं पद्मजा स्कूल परिवार के आग्रह पर देवास में २२ दिसम्बर २०१९ को होगा। यह जानकारी स्वप्निलकुमार श्रीमाल संचालक पद्मजा स्कूल देवास ने दी। म.प्र. एवं भारत के विभिन्न गांव/शहरों से भारी तादाद में श्रीमालजन सम्मेलन में भाग लेंगे।
आपने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य भारत एवं विदेशों में पैâले हुए श्रीमाल भाइयों को परस्पर परिचित कराना, विभिन्न स्थानों पर बसे श्रीमालों को संस्था के सदस्य बनाना व एकता के सूत्र में बांधना, विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन करना, व बिखरे हुए श्रीमाल समाज को जोड़ना, व श्रीमाल जाति की उत्पत्ति एवं इतिहास की जानकारी देना।
सम्मेलन में इसके लिए समाज के २ वरिष्ठ पुरुष, २ जागरुक युवा एवं २ वरिष्ठ महिलाएं तथा समाज में निकटस्थ दिनांक में विवाहित बहू, प्रखर प्रतिभा सम्मान हेतु चयनित बालक बालिका को माला, शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र प्रदानकर सम्मानित किया जाता है। प्रखर प्रतिभा को रजत पदक (स्वर्ण विलोपित) प्रदान किया जाता है। इससे परिवार जन जुड़ते है व संस्था के सदस्य बनते है।
सम्मेलन में उपस्थित श्रीमालों का स्नेहभोज भी होता है। आगामी कार्यकाल हेतु पदाधिकारी एवं सदस्यों का मनोनयन किया जाता है। श्रीमाल जन समाज उत्थान हेतु सुझाव प्रस्तुत करते है।
संस्था के अध्यक्ष रामचन्द्र श्रीमाल ने जानकारी देते बताया कि पद्मजा स्कूल परिवार स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व क्रांतिकारी श्री केशरीमल जी श्रीमाल का परिवार है महात्मा गांधी तथा अन्य क्रांतिकारियों के साथ भारत की आजादी के लिए क्रांतिकारी कार्य किये। देश को आजाद कराया। समाज में कुरीतियों का उन्मूलन कर समाज को जाग्रत किया। श्रीमाल समाज का पन्द्रहवा सम्मेलन देवास में पद्मजा स्कूल पर हो रहा है।