देवास। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते नेे बताया कि 14 से 18 दिसम्बर तक 65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस 14,17 वर्ष से कम बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज 18 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, एसडीएम अरविंद चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय के आतिथ्य में संपन्न होगा।
14 वर्ष बालिका सिंगल मैचों मेें संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार खत्री ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रवीण सांगते, गौरव कदम, विपुल चौहान, जितेन्द्र मालवीय, सलीम शेख आदि उपस्थित थे।
सिंगल्स मैच बालिका 14 वर्ष में सायली सानप महाराष्ट्र ने चारू हासिनी आंध्रप्रदेश को 2-0, चारू पाटीदार मध्यप्रदेश ने मांसा सीबीएसई को 2-1, याजीनी सीबीएसई ने कशिश दिल्ली को 2-0, निशलिनी तमिलनाडु ने पूजा साहूू छत्तीसगढ को 2-0, युथिका आंध्रप्रेदश ने आयुषी महाराष्ट्र को 2-0, वर्षिनी सीबीएसई ने तेजा श्री तमिलनाडु को 2-1, चैतन्य दिल्ली ने गुजरात को 2-0, शाह मुक्ति गुजरात ने अश्चिनी पांडे दिल्ली को 2-0 सेट से परास्त किया।
क्वार्टर फाइनल में याजीनी सीबीएसई ने सायाली सानप महाराष्ट्र को 2-0, वर्षिनी सीबीएसई ने चैतन्य दिल्ली को 2-1, अंतेक्शिका जम्बू एंड कश्मीर ने यामा आंध्रपदेश को 2-0, सरूया तमिलनाडु ने साधना तमिलनाडु को 2-1 सेट से परास्त किया।
सेमीफायनल मैच में याजीनी सीबीएसई नेे वर्षिनी सबीएसई को 3-0, अंतेक्शिका जम्मू एंड कश्मीर ने सारान्या तमिलनाडु को 3-1 सेट से परास्त किया। फायनल मैच याजीनी सीबीएसई के अंतेक्शिका जम्मू एंड कश्मीर के बीच खेला जाएगा।