जयपुर में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवास की टीम सेमीफाइनल में

देवास जयपुर स्थित डीएमआर मल्टी स्पोर्ट एरिना में 20 से 22 दिसम्बर तक हो रही आल इंडिया ओपन टूर्नामेंट में देवास के प्रतिभावान खिलाड़ी आदर्श राज पटेल ने अंडर -13 आयु वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल तक एवं आरुष सूपेकर ने अंडर -15 एवं अंडर -17 बालक आयु वर्ग के व हिमांशु कारपेंटर ने अंडर -19 बालक आयु वर्ग के एवं शुभम मालवीय ने सीनियर आयु वर्ग के सेमीफाइनल में और निर्मल जाट ने सीनियर आयु वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनायी ये सभी खिलाड़ी कोच श्री दिलीप महाजन सर से बेडमिंटन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उक्त जानकारी नवीन सोलंकी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply