देवास शहर में कॅरियर हेतु मार्गदर्शन का इतना प्रयास किसी विद्यालय द्वारा पहली बार किया गया।
देवास। सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में 10वीं, 11वीं, एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कॅरियर मार्गदर्शन हेतु युर्निवसिटी फेेयर का आयोजन किया गया, साथ ही कॅरियर मार्गदर्शन हेतु वक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया।

प्रेरणादायक उद्बोद्धन में सुरक्षा बलों में भर्ती हेतु अग्रणी निक्स एकेडमी इन्दौर के कॅर्नल निखिल दिवानजी ने सुरक्षा बलों में विभिन्न प्रकार के पदों हेतु होने वाली परीक्षाओं की जानकारी दी। साथ ही बताया कि सुरक्षा बलों में रोजगार की अनंत सम्भावनाएं है, व विद्यार्थियों को भेड़-चाल का हिस्सा न बनकर इस प्रतिष्ठित रोजगार की और ध्यान देना चाहिए।
देश-विदेश से आई कई युर्निवसिटीयों जैसे – किंग्स वेस्र्टन युर्निवसिटी कनाडा, वेंकुवर आईसलैंड युर्निवसिटी कनाडा, एमिटी युर्निवसिटी ग्वालियर, सिम्बोसिस युर्निवसिटी इन्दौर, मोदी युर्निवसिटी राजस्थान, आईसीएफएआई युर्निवसिटी भोपाल, चंडीगढ़ युर्निवसिटी चंडीगढ़,पिपलस युर्निवसिटी भोपाल, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेंजमेंट एण्ड रिर्सच युर्निवसिटी इन्दौर, आईएफआईएम युर्निवसिटी मुम्बई ने अपने स्टाॅल लगाकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न र्कोसों के बारे में जानकारी दी व स्लाॅइड शो के माध्यम से अपनी – अपनी युर्निवसिटी के बारे में जानकारी दी।
इसके पूर्व संस्था प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह व युर्निवसिटीयों के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया व संस्था निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा द्वारा फिता काटकर इस युर्निवसिटी फेयर का उद्घाटन किया।

