उज्जैन रोड़ का होगा चौड़ीकरण, लगेगी सेंट्रल लाईटिंग- मंत्री वर्मा

देवास। दलगत राजनैतिक से हटकर जो सबके कल्याण एवं विकास की सोचता है। वहीं सच्चा सेवक होता है। धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमि निभाने वाले इटावा जैसे ग्रामीण क्षेत्र को शहर बनाने में तथा आमजनो की मूलभूत सुविधा प्रदान करने की लगातार संघर्षरत लोकप्रिय पार्षद दिलीप बांगर के प्रयास प्रशंसनीय है। इटावा क्षेत्र में लाखो की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने भूमिपूजन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आमजनो की सेवा करना ही हमारा धर्म है। उज्जैन रोड़ स्थित नगर निगम कालोनी की 6.50 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड़, निमाड़ नगर स्थित गार्डन का 6 लाख की लागत से होने वाला विकास, निमाड़ नगर कालोनी क्षेत्र की 15 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़को का मंत्री वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, आयुक्त संजना जैन के विशेश आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दिलीप बांगर ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए मंत्री का ध्यान उज्जैन रोड़ पर होने वाली लगातार दुर्घटनाएं तथा नियमित होने वाली सड़क जाम जैसी समस्या की ओर आकर्षित कराते हुए सड़क चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया। जिसे मंत्री जी ने सहज स्वीकार करते हुए कहा कि उज्जैन रोड़ चौड़ीकरण के साथ सेंट्रल लाईट लगाने की मैं स्वीकृति प्रदान करता हूँ। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। शहरवासियो ने सभी अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश भावसार ने किया एवं आभार मुकूल बांगर ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply