विद्यार्थियों में संस्कृति एवं संस्कारों को जीवंत रखने हेतु वार्षिक उत्सव आवश्यक – सांसद सोलंकी

युग प्रवर्तक छत्रपति शिवाजी का हुआ मंचन
देवास। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय विंध्याचल एकेडमी द्वारा वार्षिक उत्सव कलापर्व के अन्तर्गत युग प्रवर्तक छत्रपति शिवाजी का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ वार्षिक उत्सव मै महापुरुषों के जीवन चरित्र मंचन के माध्यम से विद्यालय नवीन पीढ़ी को देशहित में तैयार करने का कार्य कर रहा है जिससे यही बच्चे आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा कर भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे।

शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री सोलंकी ने मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन कर किया। शाला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं श्रीमती बीना गुप्ता द्वारा अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवम् प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। अतिथि परिचय श्रीमती मानसी दिघे ने किया। प्राचार्य प्रतीक मेहरूनकर द्वारा वार्षिक रिपोर्ट एवम् आगामी योजनाओं को पालकों के समक्ष रखा। शाला अध्यक्ष ने पालकों से अपने उद्बोधन के माध्यम कहा कि हमारे संस्कार और संस्कृति को सहेजने के लिए युग प्रवर्तक शिवजी जैसे नाट्य मंचन की आवश्यकता है।

इस अवसर पर शाला के कई विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कृत किया गया। शाला के होनहार विद्यार्थी दिव्यांश छाबडिय़ा को कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु 5100 रू की राशि का चैक विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मंचीय कार्यक्रम होने के पश्चात युग प्रवर्तक छत्रपति शिवाजी पर आधारित रंगारंग नाटक सुमधुर गीतों के साथ संयोजित कर बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किया गया जो शिवाजी के भव्य राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की भव्यता देख अतिथियों, समस्त पलको, एवम् आमन्त्रित महानुभाव ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। संचालन श्रीमती सुरवी शर्मा एवम् श्रीमती दीप्ति शास्त्री ने किया एवम् आभार उपप्राचार्य श्रीमती अमृता कानूनगो ने व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply