जिला अस्पताल में मरीजो को आ रही समस्याओ से अवगत कराया

10 दिन पहले आई सोनोग्राफी मशीन का मरीजो को नही मिल रहा लाभ
देवास। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी व खून की जाँच के अभाव में मरीजो को हो रही समस्या को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति का प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्रसिंह ध्रुवे से मिला और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि जिला का सबसे बड़ा शासकीय जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की जाँच करने की मशीन विगत दो माह से बंद है एवं साथ ही खून की महत्वपूर्ण जाँच की बायोकेमेस्ट्री मशीन विगत दो वर्षो से बंद पड़ी है। जिसके चलते गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार के मरीज प्रतिदिन परेशान होते रहते है एवं मजबूरीवश उन्हें निजी पैथालाजी में जाँच हेतु जाना पड़ता है।
नई सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने के बाद भी मरीजो को नही मिल रहा लाभ
जिला चिकित्सालय में नई सोनोग्राफी मशीन को आए हुए 8 से 10 दिन हो गए है, लेकिन मरीजो को उसका लाभ नही मिल पा रहा है। शासन द्वारा गरीब मध्यमवर्गीय सहित आम मरीजो के लिए शासकीय अस्पताल में ही उक्त संसाधनो के लिए धनराशि आवंटित की जाती है। बावजूद इसके मरीजो को इसका उचित लाभ नही मिल पा रहा है। खून की जाँच के संबंध मे समिति द्वारा तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल को भी कई बार पत्रो के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। समिति ने उपरोक्त समस्याओ के शीघ्र निराकरण कर मरीजो को नई सोनोग्राफी मशीन का लाभ दिलाए जाने की मांग जिला कलेक्टर से की है। श्री ध्रुव ने समिति को सोनोग्राफी मशीन अतिशीघ्र चालू करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देते समय बंटी तोमर, विनोदसिंह गौड़, सुभाष वर्मा, सुनीलसिंह ठाकुर, अनुप दुबे, राकेश चौहान भोले, उमेश राय, राजेन्द्र जैन, संदीप चावड़ा, निखिल शर्मा, छोटू बारोड़ आदि समिति सदस्य उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply