नगर निगम के विकास कायो का भूमिपूजन संपन्न

देवास। स्व. पं. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए विकास कार्यो के भूमि पूजन शिवाजी नगर में सी.सी. रोड, बावडिया में सी.सी. रोड का शुभारंभ किया गया । साथ ही विक्रमसभा भवन के जीर्णोद्धार का लोकार्पण भी विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में सभापति अंसार एहमद और नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इन अवसरों पर वरिष्ठ नेेता दुर्गेश अग्रवाल, विजय पंडित, ओम जोशी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अजय पंडित, पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर दायमा, बसंत चौरसिया, अर्जुन यादव, गणेश पटेल, मनीष डांगी, अशोक लखमानी, पार्षद सीमा मिलिंद सोलंकी, राखी झालानी, विनिता व्यास, अजय अग्रवाल, प्रीतेश जैन, निलेेश जैन, राजेन्द्र ठाकुर आदि कई कार्यकर्र्ता एवं व्यापारी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply