देवास/ मेंढकी रोड पर ब्रिज के काम के चलते पूरा ट्राफिक चाण्यक्यपूरी रेलवे कॉसिंग पर बढ़ गया हे..लेकिन वहा से निकलने वाला हर व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हे.. एक तो चाण्यक्यपूरी के रोड छोटे हे साथ ही रोड की स्थिति भी ठीक नहीं हे…वही क्रासिंग बंद होने पर कई गाड़िया इक्ड्ड़ी हो जाती हे.. जो एक बार के गेट खुलने पर न निकलते हुए दूसरी बार में निकल पाती हे..
वही आये दिन वहा बड़ी गाड़िया फंस जाती हे..जिस कारण हमेशा जाम कि स्थिति बनी रहती हे..वही क्रासिंग पर जो बेरिकेट्स लगे हे उससे निकलने वाला हर व्यक्ति इस उलझन में रहता हे की वह निकले किधर से…
साथ ही आये दिन वहा कुछ न कुछ खुदाई का काम भी चलता रहता हे.. अब ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति परेशान रहता हे..वही इन सब परिस्थितियो में किसी भी प्रशसनिक अधिकारी का ध्यान भी नहीं हे..शायद प्रशासन किसी अनहोनी के इंतजार में हे…