नववर्ष की पूर्व संध्या में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को सायकल और टावेल वितरित किए

देवास। नगर निगम सभापति अंसार अहमद के मार्गदर्शन में न्यू एकता मित्र मंडल द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को साइकिल और टावेल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर सुभाष शर्मा,, भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद मनीष सेन, पार्षद राजेश यादव, सीरत कमेटी अध्यक्ष सुल्तान अहमद हाथी वाले, समाजसेवी पवेल राजानी, सुरेंद्रसिंह गौड़ आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों का स्वागत कर टावेल एवं साइकिल वितरित कर मिठाई बांटी।
अतिथियों का स्वागत कदीर पहलवान, जाहिद हुसैन बबलू, सिद्धार्थ मोदी, मुन्ना वारसी, इफ्तिखार अहमद हाथी वाले, राहुल मकवाना, असलम मिर्जा, मनोज वानखेडे, इरफान सैयद, अशोक चौहान, सुमेर पवार, राशिद हुसैन, राजा वारसी, राशिद हुसैन रोहित जलखेडिय़ा, मिंटू रोशन, बबलू भाई आदि ने किया। आभार मुस्तफा अहमद हाथी वालों ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply