कांग्रेसी मित्रों को अपने तन एवं मन का शुद्धिकरण करना चाहिये- सुभाष शर्मा

देवास। पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने एक गलत परम्परा प्रारंभ की, जिसमें जनता की सर्वोच्च संस्था नगर निगम बिल्डिंग में बिना अनुमति बैठकर हवन एवं शुद्धिकरण की नौटंकी की है, जबकि वहां पूर्व में 5 वर्षो से कांग्रेसी पार्षद दल भी मौजूद था। नगर निगम संस्था में हर जाति वर्ग एवं जाति के व्यक्ति को काम से आना पड़ता है, क्या वह अशुद्ध है। आने वाले समय में कोई भी दल या व्यक्ति संस्था की बिल्डिंग में इस प्रकार गलत परम्परा का पालन करते हुए दिखेगा।
शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों को अपने तन एवं मन में भरी गंदगी का शुद्धिकरण करते हुए कांग्रेस कार्यालय में हवन एवं शुद्धिकरण करें, ताकि वहां घुस चुके भ्रष्टाचारी रूपी आसुरी शक्ति (भस्मासुर) को खत्म किया जा सके। कांगेस पार्टी बहुत पुरानी पार्टी है, जिसने लोकतंत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं लेकिन वर्तमान में कांग्रेस पार्टी द्वारा राजनैतिक परम्परा एंव मर्यादाओं को भंग करने के कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जबकि हमने वहा विकास की यात्रा को बिना भेदभाव के बढ़ाया है। समस्त 45 वार्डो में समान रूप से विकास कार्य करते हुए परिषद चलाने वाले रेट को कम कर संस्था को आर्थिक हानि से बचाया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply