4 लाख बेघर कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी बयां करती फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की आने वाली फिल्म ‘शिकारा – अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीरी पंडित’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘शिकारा’ (Shikara) में 1990 में कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है।
यह फिल्म उस दौरान कश्मीर से अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए 4 लाख कश्मीरियों का दर्द बयां करती नजर आ रही है।