सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास की छात्रा कु. नशरा सिद्धिकी ने 65वीं राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें विद्यालय की कु. नशरा सिद्धिकी ने अंडर 14 बालिका आयु वर्ग की स्पीड रीले में स्वर्ण एवं डबल डच फ्री स्टाईल रीले में कांस्य पदक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।
खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने खिलाड़ी व उनके कोच श्री विनय नायर को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाए दी।
सादर प्रकाशनार्थ,