देवास/ न्यू ईरा में गणतंत्र दिवस इस अवसर पर बच्चों ने अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
विद्यालय ने अपने भूतपूर्व छात्रों सुचिता जमनिया (पटवारी), वर्षा पटेल(पटवारी) और विकास अग्रवाल(बैंक मैनेजर) को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्टता पुरुस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रपति पुरुस्कार और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी शिक्षक श्री रामेश्वर पटेल जी को भी न्यू ईरा पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
सभी ने संविधान की प्रसावना को पढ़ा और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और तत्पर रहने की शपथ ली।