देवास। कुशाभाऊ ठाकरे बेेडमिंटन हॉल में दो दिवसीय लक्की पाटनर्स सीनियर बेडमिंटन टूर्नामेंट का फायनल मेच केे पश्चात पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज राजानी, अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, विशेष अतिथि समीर मूंदड़ा राष्ट्रीय सचिव लघु उद्योग भारती निगम, अनिल श्रीवास्तव सचिव म.प्र. एथलेटिक्स एसो. डॉ. प्रसन्ना कुलकर्णी हेवीवेट चैम्पियन गोल्ड मेडल, अरूण जैन डायरेक्टर नाकोडा कूलर्स, राजेन्द्र राठौर राठौर इंटरप्राइजेस रहे। आयोजक अनूप जैन, राहुल राठौर, विक्की टूटेजा, विवेक चौहान, निलेश, हेमंत गोयल, संतोष दभाडे, गिरिश मनवानी, जलज भारती, मनीष जैन, सत्येन्द्र राजपूत, गौरव गर्र्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया।
फायनल के रोमांचक मुकाबले में विजेता भानु अग्रवाल और निहार शर्मा तथा उपविजेता डॉ. गालोदिया एवं प्रयास राजानी की जोडी रही। अतिथियों ने विजेता जोडी को बेडमिंटन रेकेट एवं उपविजेता जोडी को कीट बेग पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। मुख्य अतिथि राजानी ने अपने उद्बोधन में खिलाडियों को कहा कि हमेशा खेल भावना के साथ खेलें। अनुज श्रीकांत उपाध्याय भी एक अच्छे खिलाडी रहे हैं उन्होंने देश और प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया है। अंत में यही कहना चाहूंगा कि इसी प्रकार देवास शहर में स्वास्थ्य के प्र्रति जागरूकता लाते हुए खेल जगत औैर खिलाडियों के प्रति विश्वास का भाव बना रहे। कार्र्यक्रम का संचालन विजय गोयल ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों एवं खिलाडियों का आभार अनूप जैन और विवेक चौहान ने माना। उक्त जानकारी विजय गोयल ने दी।