देवास। 2 से 9 मई 2020 तक आयोजित ऑनलाइन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर संपन्न हुई। मध्यप्रदेश के सहसचिव अभय श्रीवास और अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि यह प्रतियोगिता इंडियन पेंचक सिलेट फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद इक़बाल के सानिध्य में ऑल इंडिया से 195 बालक और बालिका ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की दिशा रेड्डी ने 28 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता और मध्यप्रदेश की ही वैष्णवी गोर्डे ने 26.5 अंको के साथ रजत पदक जीता।
इसी प्रकार बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के हार्दिक काले ने कांस्य पदक जीता। जीते हुए खिलाड़ी को इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन की ओर से स्वर्ण पदक को 1111 रू, रजत पदक को 711 ओर कांस्य पदक को 511 रू की राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाडिय़ों द्वारा जीती राशि उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। इनके आलावा लक्ष्मी मालवीय, जैनब पठान, दक्ष गोस्वामी, सोहैल मंसूरी, पुलकित श्रीवास ने भी भाग लिया। सब जूनियर वर्ग समूह में जो 25 अप्रैल से 2 मई तक संपन्न हुई उसने मध्य प्रदेश के आर.आर्या शिवस्वामी ओर आर.कृष अन्नामलाई का संयुक्त रूप से कांस्य पदक ओर 511 रू की राशि के साथ प्रमाण पत्र दिए। जूनियर के बाद अब सीनियर ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रारंभ है जिसके परिणाम 20 मई के बाद घोषित किए जाएंगे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संस्था के सभी पदा धिकरी ओर शहरून निशा अंसारी, गौरव पांडेय, रोहित श्रीवास, पूजा खाटवा, भूमिका जैन, जय राव वाघमारे, सौरभ गौतम, राघ् वेंद्रा शर्मा, आमिर शेख, वृद्धि खट्टर, पूजा सेन और सभी पालकगण ने खिलाडिय़ों को शुभकमनाएं देते हुए बधाई दी।

