साउथ एशिया जु-जित्सु नेवाजा ऑनलाइन सेमिनार में मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के प्रशिक्षक एवं खिलाडिय़ों ने भाग लिया

देवास। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जु-जित्सु एशियन यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में 17 मई से 19 मई 2020 को ऑनलाइन तीन दिवसीय साउथ एशिया जु-जित्सु नेवाजा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में साउथ एशिया के 6 देशों से एवं 19 राज्यों के प्रशिक्षक कोच एवं सीनियर खिलाडिय़ों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सेमिनार जु-जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन के चीफ रेफरी अलेक्जेंडर द्वारा सेमिनार लिया गया सेमिनार के अंतर्गत नेवासा इवेंट में उपयोग आने वाले थ्रो टेक्निक्स, पॉइंट्स, पेनल्टी ऐसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई एवं ऑनलाइन डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया जिसके माध्यम से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें आपको यह बता दे की नेवाज इवेंट गेम्स वर्ल्ड गेम्स, एशियन बीच गेम्स, इंडोर गेम्स, बड़ी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित यह सेमिनार जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई सुरेश गोपी के मार्गदर्शन में बांग्लादेश, भूटान, मालदीप, नेपाल, इंडिया, श्रीलंका एवं भारत देश के निम्न राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, मध्य प्रदेश ,कर्नाटका ,केरला, महाराष्ट्र ,मिजोरम, उड़ीसा, पांडिचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,वेस्ट बंगाल, पंजाब के अधिकारी कोच एवं खिलाड़ी क्यों द्वारा इस सेमिनार में भाग लिया गया इस सेमिनार के सूत्रधार जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव सेंसाई विनय जोशी एवं एंटी डोपिंग कमीशन इंडिया के चेयरमैन अमित अरोरा एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सिहान प्रवीण रंका के अथक प्रयासो से यह सेमिनार भारतीय खिलाडिय़ों के लिए आयोजित किया गया।
इस सेमिनार के अंतर्गत मध्य प्रदेश एसोसिएशन के प्रशिक्षक एवं सीनियर खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया। संपूर्ण सेमिनार में सबसे अधिक संख्या में मध्यप्रदेश के प्रशिक्षक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर प्रदेश प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को भी नवाजा इवेंट का प्रशिक्षण ऑनलाइन सेमिनार देकर देने का संकल्प किया। सेमिनार में मध्यप्रदेश जि-जुत्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया, सचिव रोहिणी कलम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल खरे राजगढ़, सुयश खरे देवास, अजय कुंभकार इंदौर ,इरफान खान पन्ना, कुमारी हर्षिता विश्वकर्मा पन्ना, ऋषभ त्रिवेदी ,पूर्णिमा पवार ,निखिल रैकवार ने भाग लिया। सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए भी यह सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिससे कि मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply