- देवास पुलिस कप्तान डॉ शिवप्रसाद सिंह ने ली प्रेस वार्ता
देवास/ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल द्वारा डीएसपी किरण शर्मा सीएस पी विवेक सिंह द्वारा इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिसकी सफलता शहर कोतवाली को मिली शहर कोतवाली पुलिस ने प्राइम हॉस्पिटल सिविल लाइन में कार्य करने वाली नर्स पूजा पिता देवी सिंह कलासिया निवासी बाडोली सोनकच्छ और पुरुष नर्स अंकित राजाराम पटेल और फायदा मेडिकल संचालक जिसका मेडिकल नावेल्टी चौराहे पर है रूद्र पिता भगवती तिवारी 17 मुक्ति मार्ग के पास से 3 इंजेक्शन और दवाइयां जप्त की है। यह इंजेक्शन को ₹ 27 हजार में बेच रहे थे।
वही प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टर पवन चिलोरिया का कहना है की इन्होने नर्स ने हमारे यहां से पिछले 12 दिनों से जॉब छोड़ दिया था अब इनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है। हम चाहेगे की इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो।
इस कार्रवाई में शहर कोतवाल उमराव सिंह सिंह ,पवन यादव, ईश्वर मंडलोई खलील खान, राकेश तिवारी ,रघुनंदन मुकाती ,शिव प्रताप सिंह सेंगर, जितेंद्र कौशल ,मातादीन और महिला आरक्षण मनीषा मीणा , नेहा ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
