- शीलनाथ धूनी क्षेत्र में बुलाकर किया गलत काम
देवास टाइम्स। शीलनाथ धूनी क्षेत्र में लव जिहाद का एक ओर मामला प्रकाश में आया। मामला ओद्योगिक थाना क्षेत्र का है। जिसमें मुस्तफा नाम के लड़के ने 14 वर्ष की नाबालिग बच्ची से इंस्टाग्राम से दोस्ती की, बाद में उसे शीलनाथ धूनी क्षेत्र में बुला कर उसके साथ गलत काम किया।
साथ ही यह घटना क्रम देवास के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शीलनाथ धुनि संस्थान परिसर के पास हुआ । जिसका जिक्र एफआईआर में भी है । नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी गई। मौके पर हेमंत नाम के युवक के पहुचने पर मुस्तफा मंसूरी भाग गया। उसके साथ मे एक दोस्त था वह भी भाग गया । ओद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने धारा 376 , 376 (3) , 506 धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
देखा जाए तो लव जिहाद के प्रकरणों में एक दुखद प्रकरण देवास में आज घटित हुआ। यह सब देवास के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शीलनाथ धूनी परिसर में हुआ। हमेशा की तरह अपने समाज के लिए सजग रहने वाले और समाज की चिंता करने वाले हर हिंदू लड़की को अपनी बहन समझने वाले जागरूक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को रोकने का प्रयास किया। औद्योगिक थाने द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है फिर भी हमारी यह चिंता का विषय होना चाहिए कि शील नाथ धूनी परिसर को अपवित्र करने वाले अपराधियों पर प्रशासन ने अब कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
यदि अब इस प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तो देवास के लिए यह अन्याय होगा। सभी लोग अपने अपने स्तर पर प्रयास करें और ऐसे अपराधियों पर रासुका और अन्य कड़ी कार्यवाही जो गुंडा अभियान में की जाती है वह करनी चाहिए अन्यथा अपराधी हमेशा अपराध करता रहेगा। .साथ ही उस पीड़ित परिवार ने जो हिम्मत दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है परिवार के सभी सदस्य एकजुट थे और एक स्वर में उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ खड़े थे फिर से समाज की चिंता करने वाले साहस दिखाने वाले गुमनाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जो अपना बहुमूल्य समय देते हैं अब आपका मौन असुरक्षित देवास के रूप में रहेगा अपने अपने स्तर पर अपने विवेक से अपराधियों पर कार्यवाही का दबाव बनावे श्री शील नाथ धूनी जैसे धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की घटना होना हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करती है।