देवास 06 अक्टूबर 2021/ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास हेमन्त सुवीर ने बताया कि खेल और युवा कल्याण संचालनालय के निर्देशन एवं कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास केन्द्र के लिए भारत सरकार की खेलो इंडिया लघु केन्द्र योजनान्तर्गत बैडमिंटन विधा के 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाडि़यों बालक/बालिका की चयन प्रक्रिया स्थानीय कुषाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 11 और 12 अक्टूबर 2021 प्रातः 11 बजे से रखी गयी है। इच्छुक प्रतिभागी अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण-पत्र /आधार कार्ड के साथ भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए खिलाडी प्रशिक्षक खेलो इंडिया लघु केन्द्र आकाश चौहान (मो.न. 6260282021) से संपर्क कर सकते है।

