महिला आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वावधान में देवास जिला कराटे संघ के माध्यम से अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साबीरा अंसारी डीएसपी महिला अपराध , अध्यक्षता रेलम बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, विशेष अतिथि हेमंत सुबीर जिला खेल अधिकारी थे। मुख्य अतिथि डीएसपी साबीरा अंसारी ने उपस्थित छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकार हेतु कानून की धाराओं से अवगत कराया।

अध्यक्षता कर रही रेलम बघेल ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर ने आत्मनिर्भर भारत व मध्यप्रदेश के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम की सार्थकता बताई। मुख्य प्रशिक्षक  प्रवीण ढोबले ने आत्मरक्षा की एडवांस तकनीक को बताया। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा प्रशिक्षण हेतु कराटे खेल की सामग्री दी गई। प्रशिक्षण प्रतिदिन 4.30 से 5.30 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पवेलियन बिल्डिंग में दिया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रभारी स्वाती शिंदे से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर  अनिल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, जावेद पठान, राहुल पटेल, पंकज सिंह रोहित गुप्ता, आकाश चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वाती शिंदे ने किया तथा आभार पप्पी मसकोले ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay