- जवाब में चार नाम सामने आये, कांग्रेस के किसी बड़े नेता का नाम नहीं
देवास। हमारे द्वारा 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा गया था की देवास में ऐसा कोई नेता है जो निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहा हो।
ऐसे में कई प्रतिक्रिया आई कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि नेता कभी निस्वार्थ भाव से राजनीति नहीं करता। कुछ लोगों ने कहा राजनीति ही स्वार्थ के लिए बनी हुई है। वहीं कुछ लोगों ने नेताओं के नाम भी बताये। जिनमें से 4 नाम सामने आए… देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, अर्जुन चौधरी, प्रदीप चौधरी और दीपेश कानूनगो…जिसमे से दो नेता भाजपा से वही बाकी के दो कांग्रेस से हैं। वेसे किसी भी व्यक्ति ने कांग्रेस के किसी बड़े नेता का नाम नहीं बताया।
जहां तक देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की बात करे तो वह राजघराने से है। उन्होंने कम समय मे देवास के लोगो के बीच अपनी जगह बनाई है। बाकी के तीनों नेता जो कि युवा है, वह आम लोगों से जुड़े हुए हैं। वह अपने अपने क्षेत्र में दिन रात सेवा कार्य करते हैं, वही धार्मिक आयोजनों में भी आगे रहते हैं।
अब हमे भविष्य में देखना है की देवास में यह नेता निस्वार्थ भाव से आगे काम कर जनता की सेवा किस प्रकार करते है। वही ओर कोई नेता देवास में निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा के लिये आगे आता है या नहीं।