मुख्‍यमंत्री चौहान के संभावित देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र और सभा स्‍थल का किया निरीक्षण

अधिकारियों को सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के दिये निर्देश

————

     देवास 02 मार्च 2022/ मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी जेपी नड्डा के 08 मार्च को संभावित देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र और सभा स्‍थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर शुक्‍ला ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

     मुख्‍यमंत्री चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री नड्डा का 08 मार्च को देवास के ग्राम खटाम्‍बा में आगमन संभावित है। 08 मार्च को ग्राम खटाम्‍बा में प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत स्‍तर तक होगा।

     मुख्‍यमंत्री चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी नड्डा देवास विकासखंड के ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र का संचालन स्‍व-सहायता समूह को सौपेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के अन्‍य पोषण आहार केंद्र का संचालन भी स्‍व-सहायता समूह को सौपा जायेगा। मुख्‍यमंत्री चौहान प्रदेश के स्‍व-सहायता समूहों को सम्‍बोधित कर उनसे चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में स्‍व-सहायता समूह की दीदियां, आंगनवाडी केन्‍द्र की कार्यकर्ता और सहायिका भी शामिल होगी। कार्यक्रम में स्‍व-सहायता समूहों द्वारा उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।  

Post Author: Vijendra Upadhyay