देवास। पिछले दिनों रात करीब साढ़े 8 बजे मैनाश्री कॉम्प्लेक्स के सामने हुए हवाई फायर मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 336 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों आरोपी नाबालिग बताए गए है। कोतवाली पुलिस के अनुसार एबी रोड पर स्थित मैनाश्री कॉम्प्लेक्स के सामने 25 फरवरी की रात करीब साढ़े 8 बजे एक्टिवा पर सवार सोनू सिहोते, रितिक सिहोते व एक अन्य पर पीछे से आए चार बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया था और फरार हो गए थे।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फूटेज के आधार व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर चार नाबालिग आरोपियों के खिलाफ धारा 336 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये वहीं आरोपी है, जिनका फरियादी पक्ष से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।

