देवास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन की कवरेज करने आये भोपाल के मीडियाकर्मी की हार्ट अटैक से हुई मौत

देवास। देवास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन की कवरेज करने भोपाल से देवास पहुंचे दूरदर्शन भोपाल में सहायक के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय श्री वासु देवन का हार्ट अटैक से निधन। सी वासुदेवन (टेक्निकल सहायक दूरदर्शन भोपाल) की ह्रदयगति रुकने से दुःखद निधन होने पर देवास सांसद महेंद्रसिंह सोंलकी एमजी हॉस्पिटल देवास पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को भोपाल पहुंचाने की व्यवस्था की।

Post Author: Vijendra Upadhyay