एडवेंचर फेस्ट मे 16 मार्च को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा की गीत संगीत निशा

देवास/ इन्दौर—भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से विकसीत करने एवं पहाडी की पहचान बनाने के लिए 12 से 16 मार्च तक जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत 16 मार्च (बुधवार) को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा शंकरगढ पहाडी पर सांय 7 से रात्रि 10  बजे तक सुगम गीत, संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी।

गत 12 मार्च से एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत हुए आयोजनो मे हजारो की संख्या मे देवास व आस—पास के शहरो से पर्यटको द्वारा फेस्ट का लुत्फ लिया जा रहा है। पहाडी पर आने वाले पर्यटको के लिए स्वादिष्ट व्यंजनो का फुड झोन भी तैयार किया गया है। जिसमे अनेको प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद भी पर्यटक ले सकते है। साथ ही बच्चो के लिए गेम्स एवं झुलो की व्यवस्था भी की गई है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनावें। शंकरगढ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट मे जाने हेतु सशुल्क सिटी बस उपलब्ध रहेगी। जो की मुख्य बस स्टैंड,विकास नगर चौराहा एवं और बालगढ़ मॉडल स्कूल चौराहा से उपलब्ध रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay