————
देवास 11 मई 2022/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में राज्य शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षकों ने ’’टेलेन्ट सर्च’’ किया। प्रतिभावान खिलाडि़यों की खोज लिए संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की शूटिंग एकेडमी के लिए 13 से 16 वर्ष के प्रतिभावान युवक/युवतियों का रायफल, पिस्टल एवं शॉटगन विधा में प्रथम चरण चयन किया गया। प्रथम चरण के पश्चात खिलाडियों को एसएमएस के माध्यम से भोपाल बुला कर द्वितीय और तृतीय चरण में अन्य महत्वपूर्ण (फिजिकल व स्किल) टेस्ट लिये जायेंगे।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकार हेमन्त सुवीर ने बताया कि सुबह से ही बड़े ’’निशानचियों’’ का जज्बा लिए किशोर पहुचे, कई बच्चे पालको के साथ आए जिन्होंने पहली बार रायफल, पिस्टल और शॉट गन देखी और चला कर टेस्ट भी दिया। क्षिप्रा आगर-मालवा से ग्रामीण व सैन्यकर्मियों के बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिनका देशभक्ति के प्रति रूहानी रूझान चेहरे पर साफ झलक रहा था।
राज्य अकादमी भोपाल से जयवर्धन सिंह चौहान(पिस्टल शूटिंग), योगेन्दर सिंह(शॉट गन), वैभव शर्मा व अपराजिता सिंह (रायफल शूटर) ने टेलेन्ट सर्च अन्तर्गत ’’आई साइट/वाइब्रेशन/कॉन्सन्ट्रशन/वन केजी बोटल स्टेबल होल्डिंग’’ प्रक्रियाएं अपनायी।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर (जिला बास्केटबॉल प्रशिक्षक), युनूस खान (युवा समन्वयक क्षिप्रा), रेणु सिंह (युवा समन्वयक बागली), प्रवीण ढोबले (कराते प्रशिक्षक) अनुपम टोप्पों (कार्पोरेशन एथलेटिक्स संघ), रोहित गुप्ता (बेडमिंटन प्रशिक्षक), अर्जुन सोलंकी(व्हालीबॉल प्रशिक्षक), अजीम शेख (जिम ट्रनर) सहित अभिभावक उपस्थित थे।

