एक दिवसीय शिविर में वार्ड 41 के 350 रहवासियों ने लगवाया बूस्टर डोज

देवास। जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय द्वारा संस्था युवा देवास दर्शन और शिखर लोक कल्याण समिति के सहयोग से वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। युवा देवास दर्शन संयोजक जितेन्द्र पटेल एवं रवि हरोड़े ने बताया कि वार्ड क्रमांक 41 मालीपुरा स्थित श्री रामी माली समाज धर्मशाला में वार्डवासियों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर 350 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया। शिविर का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रात: 10 बजे शुरू हुआ शिविर जो शाम 5 बजे तक सतत रूप से चलता रहा, जिसमें लोगों ने कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाई।
शिविर के सफल आयोजन में पर संस्था संवरक्षक देवेन्द्र नवगोत्री, माली समाज अध्यक्ष मनोहर जाधव, वर्तमान पार्षद अंतिम पडिय़ार, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडिय़ार, वासुदेव परमार, पूर्व पार्षद यशवंत हरोड़े, विकास बारोड़े, उमेश माली, सिद्धार्थ मोदी, प्रदीप हरोड़े, रितेश चावड़ा, सुरेश चौहान, सुभाष दवे, भारत व्यास, भगवती हरोडे, धीरेंद्र दवे, पंकज जोशी, आतिश माली, विशाल चौहान, आशीष हरोडे, रितेश सोलंकी, जयेश पडियार आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, संस्था सदस्य व वार्डवासी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित डॉक्टर, नर्स एवं समस्त प्रशासनिक सदस्यों का मनीष चौहान ने आभार माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay