लगातार जारी भारी बारिश के रहते देवास जिले के सभी स्कूल में दिनांक 23 अगस्त को रहेगा अवकाश –कलेक्टर श्री शुक्ला


देवास, 22 अगस्त 2022/ लगातार जारी भारी बारिश के दृष्टिगत देवास जिले में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में संचालित सभी स्कूल में 23 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी एवं मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में विद्यार्थियों लिए अवकाश रहेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay