देवास जिला अस्पताल के स्टॉफ ने ट्रिपल बच्चों की करायी नार्मल डिलेवरी, मां और बच्चें सभी स्वस्थ

देवास, 03 अक्‍टूबर 2022/ जिला अस्पताल देवास के स्टॉफ ने ट्रिपल बच्चों की नार्मल डिलेवरी करायी। मां और बच्चें सभी स्वस्थ है। पहले बच्चे का वजन 1.18 किलोग्राम, दूसरे बच्चे का 1.18 किलोग्राम तथा तीसरे बच्चे का 1.08 किलोग्राम है। सभी पूर्ण स्वस्थ है इनको ऑब्जरवेशन में एस.एन.सी.यू. में रखा गया है।
जिला चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ अजय पटेल ने बताया कि 02 अक्टूबर को खटाम्बा निवासी श्रीमती मुस्कान पति नवीन उम्र 22 वर्ष इनकी प्रथम डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में स्टॉफ द्वारा जांच में पाया गया पेट में तीन बच्चे हैं। इनकी नार्मल डिलेवरी हो सकती है। ड्यूटी पर नर्सिग ऑफिसर श्रीमती डिम्पल गुप्ता और सुजाता मेश्राम द्वारा सफलतापुर्वक (ट्रिपल) दो बालक और एक बालिका की डिलेवरी कराई गई। एस.एन.सी.यू. चिकित्सक डॉ कार्तिक एवं नर्सिंग ऑफिसर सोम्या द्वारा बच्चो की स्वास्थ्य जॉच की गयी। जिला अस्पताल देवास में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से प्रसव के लिए आते हैं। अस्पताल मे प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है। जिसमे सामान्य एवं ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव किये जा रहे है।

Post Author: Vijendra Upadhyay