एक्टिवा सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़े

– बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

– रहवासियों ने पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर खड़े किए सवाल

देवास। असामाजिक तत्वों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बीती रात कालोनियों बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी 7 गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। सुबह जब लोग उठे थे गाड़ियों के कांच क्षतिग्रस्त नजर आए। इससे पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की लापरवाही के चलते लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण है बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल अर्जुन नगर, मधुबन कॉलोनी, विश्रामबाग, राम रहीम नगर में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच एक्टिवा पर सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार, स्कॉर्पियो, बस के कांच फोड़े।रात में लोगों को इस बात का आभास नहीं हुआ। जब सुबह उठे तो देखा कि अर्जुन नगर में रहने वाले रोहित सिंह बेस की अल्टो कार, मधुबन कॉलोनी में रहने वाले कमल सिंह देवड़ा की अल्टो कार, इंदौर निवासी धीरज सिंह चौहान की स्कॉर्पियो, विश्रामबाग में रहने वाले कुणाल आयाचित की स्कॉर्पियो, विश्रामबाग में रहने वाले नितिन मावर की आर्टिका कर, राम रहीम नगर चौराहे पर रहने वाले रोहित नागर की वैगनआर कार के साथ विश्रामबाग में रहने वाले वीरेंद्र सिंह बेस की यात्री बस के कांच फोड़ दिए। बदमाशों ने एक्टिवा पर सवार होकर पत्थर फेंककर वाहनों के कांच फोड़े। इधर जब सुबह लोग उठे तो वाहनों के कांच क्षतिग्रस्त मिले। जिसके बाद पीड़ित बीएनपी थाना पुलिस के पास पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। एक्टिवा सवार करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि सफेद एक्टिवा पर सवार दो बदमाश चलती गाड़ी से पत्थर से हमला कर गाड़ियों के कांच फोड़ रहे हैं। इधर रहवासी थाने पहुंचे। बीएनपी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay