रोटरी क्लब देवास द्वारा 5 लाख के चिकित्सा उपकरण प्रदान किए गए

देवास। विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था रोटरी अंतर्राष्ट्रीय जो निरंतर शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व मे कार्य कर रही है, उसी रोटरी अंतरराष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास ने चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए देवास एम जी अस्पताल को पांच लाख मूल्य के मेडिकल उपकरण प्रदान किए। शनिवार को रोटरी क्लब देवास के वार्षिक दिवाली मिलन कार्यक्रम में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चीफ हेल्थ एंड मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शर्मा रहे। रोटरी क्लब के सीनियर सदस्य व क्लब प्रेसिडेंट सुधीर पंडित, सचिव आशीष गुप्ता की मौजूदगी में मेडिकल उपकरण डॉ शर्मा को प्रदान किए गए।
क्लब सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय ग्रांट की माध्यम से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक बाई पैप मशीन और एक एच एफ एम सी मशीन डॉ शर्मा की उपस्थिति मे स्टाफ को प्रदान की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व डीजी गजेंद्र नारंग व इवेंट कोऑर्डिनेटर सुशील मल्होत्रा उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम में देवास के कुछ शासकीय विद्यालयों में पंखो का वितरण भी किया गया। जिसमें रोटरी क्लब के द्वारा 15 पंखों का 3 विद्यालयों को वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर रोटेरियन नवीन नाहर ने किया व आभार अध्यक्ष सुधीर पंडित ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay