देवास रन के बीब एवं टी-शर्ट वितरण हुए

– 5km, 10km, 21km दौड़ेंगे प्रतिभागी

देवास। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास और एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन की होने वाली देवास रन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह दिखा। हर उम्र के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करवाया। देवास रन 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित होंगी।
देवास रन की दौड़ 5km, 10km, 21km की होंगी।

हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रबंधन द्वारा मेडल, बीब, ई-सर्टिफिकेट, टीशर्ट, रिफ्रेशमेंट और 10 और 21 किलोमीटर वाले प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी। साथ ही जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार दिया जायेगा।
देवास रन में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है, वही प्रायोजक बेअरलॉकर, सह प्रायोजक अमलतास अस्पताल, आईसीआईसी लोम्बार्ड है, सहयोगी मोयरा सरिया, सी जी टूटोरियल्स, प्रेस्टीज, आयसर, वेलस्पन, यजत इवेंट्स है।

Post Author: Vijendra Upadhyay