देवास। भारत विकास परिषद द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रगीत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन मंदसौर में किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहे देवास के किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों ने मंदसौर में देवास का परचम बुलंद किया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल डायरेक्टर अलका कनौजिया ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहने पर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूर्वाभ्यास किया और संगीत शिक्षक के निर्देशन में बच्चों द्वारा की गई मेहनत का परिणाम रहा कि हमारे बच्चों ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये बच्चे राज्य स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम विजेता होने पर अलका कनौजिया सहित संगीत शिक्षक व बच्चों को समारोहपूर्वक विशिष्टजनों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।