देवास का सबसे बड़ा आवास मेला सार्थक सिंगापुर पर

देवास का सबसे बड़ा आवास मेला सार्थक सिंगापुर पर

19, 20 अप्रैल को करे अपना सपना पूरा

देवास। हर शहर की पहचान वहां के विकास कार्य और औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है। वर्तमान समय में देवास में भी समय अनुसार प्रगति हुई है। आज यहां बड़े-बड़े मॉल, स्कूल कॉलेज अस्पताल और तमाम प्रकार के सुविधाये उपलब्ध है। साथ ही शहर को विकासशील बनाने में प्रॉपर्टी डेवलपमेंट का भी बड़ा योगदान रहता है।
इसी कड़ी में देवास शहर को एक नई सौगात के लिए सार्थक सिंगापुर ग्रुप देवास में लाए है किंग इस्टेट कॉलोनी।
जहां इंदौर की तर्ज पर कालोनी में तमाम सुविधा उपलब्ध रहेगी। जहां पर देवास का अब तक का सबसे बड़ा आवास मेला आयोजित होने वाला है। इस 2 दिन के आवास मेले में स्पॉट बुकिंग पर स्पेशल ऑफर भी रखे गए हैं। आवास मेले में हर बुकिंग पर ₹150 प्रति वर्ग फिट डिस्काउंट रखा गया है।
साथ ही इलेक्ट्रिसिटी एवं मेंटेनेंस फ्री रखा गया है।
किंग इस्टेट देवास रेलवे स्टेशन से सिर्फ 2 मिनिट की दूरी, हॉस्पिटल से 5 मिनिट की दूरी और माता की टेकरी से 3 मिनिट की दूरी पर है!

इस प्रोजेक्ट में 600 से लेकर 1200 स्क्वायर फीट के प्लॉट उपलब्ध है। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सिक्योर्ड कवर्ड कैंपस प्रोजेक्ट है। जिसमे वॉकिंग ट्रैक और 8 बड़े गार्डन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस प्रोजेक्ट के एक ओर उज्जैन मक्सी बायपास और दूसरी ओर उज्जैन नौसराबाद हाइवे है। जो एम आर 15 से कनेक्ट होगा। ये MR 15 किंग एस्टेट देवास टाउनशिप के अंदर से हीं निकल रहा है । किंग इस्टेट देवास के आस-पास रोज मर्रा की जरूरत के लिए बाजार, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल शॉपिंग मॉल, बैंक ओर सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। किंग इस्टेट देवास का टीएनसी,डेवलपमेंट और रेरा आ चुका है और यह प्रोजेक्ट सभी प्रमुख बैंको से अप्रूव्ड है।

Post Author: Vijendra Upadhyay