लोकरंजन से लोकमंगल के साथ वार्षिकोत्सव का समापन

देवास। गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर पर वार्षिक उत्सव का शानदार समापन लोकरंजन से लोकमंगल देशभक्ति कार्यक्रम से हुआ। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्तिपीठ महिला प्रकोष्ठ प्रभारी चारूलता बाबर ने कहा कि भागमभाग भरी जिंदगी में माता पिता बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहे हैं। गायत्री शक्तिपीठ पर बाल संस्कार शाला लगाई जाती है यहां पर बच्चों को संस्कारित किया जाता है। विशेष अतिथि के रूप में भारतसिंह बनाफर, विक्रमसिंह चौधरी, मोहनलाल वर्मा, मांगीलाल परमार, विकास चौहान आदि उपस्थित थे।
देशभक्ति कार्यक्रम की शुुरुआत नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा गुरु वन्दना और सरस्वती वंदना से हुई उसके पश्चात एक से बढ़कर शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिसमे डिवाइन कल्चर अकेडमी, स्वामी विष्णुतीर्थ, गायत्री शक्तिपीठ संगीत टीम, हिमालय एकेड़मी सहित कई स्कूली बच्चे ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में नन्ही बालिका सिमरन ने मयूर नृत्य से सबको प्रभावित किया ,गायत्री शक्तिपीठ के बच्चों द्वारा कर्मो के फल से ना बचोगे और हमारा स्वच्छता अभियान नाटक को लोगो ने खूब सराहा और दाद दी।
कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगियों को सम्मानित किया गया । निर्णायक के रूप में महेश आचार्य, हजारीलाल चौहान उपस्थित थे।
लोकरंजन से लोक मंगल कार्यक्रम में शक्तिपीठ का प्रवचन हॉल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। इस अवसर पर सचिन दवे, मंजु पटेल, पूनम कुशवाह, राधा पटेल, रोहित बेरागी, राकेश गुर्जर, राजेन्द्रसिंह पटेल, अश्लेशा चौहान, पूजा कुमावत, सालिग्राम सकलेचा, चंद्रिका शर्मा, लक्षमण पटेल, अभिषेक कुशवाह, हिमांशु शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र कुशवाह और प्रीति परमार ने किया व आभार केशव पटेल ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply